By: Ayushi Tyagi 8th September 2021

शानदार सुविधाओं वाला नया AC कोच देखा आपने? 


रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए AC 3 टियर इकोनॉमी के नए कोच की सेवाएं शुरू हो गई हैं.



पहली बार इस कोच को ट्रेन नंबर-02403 प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस में जोड़ा गया है. 

3 एसी कोच की 72 बर्थ की तुलना में नए एसी इकनॉमी कोच में 83 बर्थ हैं. इस कोच का किराया 3 AC कोच से 8 फीसदी कम है. 


जल्द ही दो और ट्रेनों, नई दिल्ली-लखनऊ एसी स्पेशल और लखनऊ मेल में इस नए 3एसी इकनॉमी कोच को जोड़ा जाएगा. 

शुरुआती तौर पर कपूरथला स्थित रेल कोच फैक्ट्री में निर्मित 50 नए इकनॉमी कोच अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार हैं.


इस कोच में दिव्यांगों के प्रवेश और उनके अनुकूल शौचालय के प्रावधान किए गए हैं, जो कि एक नई पहल है. 

आरामदायक सफर के लिए कोच के डिजाइन में कई सुधार किए गए हैं. हर बर्थ पर एसी की प्रॉपर ठंडक मिलेगी. 

कोच का वजन कम करने और बेहतर रखरखाव के लिए सीटों और बर्थों को मॉड्यूलर डिजाइन में बनाया गया है. 


मिडिल और अपर बर्थ तक आसानी से पहुंचने के लिए सीढ़ी का डिजाइन बेहतर किया गया है.


प्रत्येक बर्थ के लिए व्यक्तिगत रीडिंग लाइट और यूएसबी चार्जिंग पॉइंट दिए गए हैं.

आग से बचाव के लिए ऑटोमेटिक फायर डिटेक्शन सिस्टम है. अगर आग लगती है तो अपने आप ट्रेन रुक जाएगी.

आग से बचाव के लिए ऑटोमेटिक फायर डिटेक्शन सिस्टम है. अगर आग लगती है तो अपने आप ट्रेन रुक जाएगी.


यूटीलिटी की खबरों के लिए यहां क्लिक करें