रेलवे का ये हेल्पलाइन नंबर मोबाइल में कर लें सेव, यात्रियों के लिए कई तरह से मददगार

12 Dec 2023

भारतीय रेलवे की रोजाना हजारों की तादाद में ट्रेनें चलती हैं और इनमें लाखों की तादाद में यात्री सफर करते हैं. यात्रा के दौरान कई लोगों को खाने-पीने या कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Railway Helpline Number

इन समस्याओं के लिए आप 139 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन से 139 डायल करना होगा और बताए जा रहे निर्धारित स्टेप को फॉलो करना होगा.

Railway Helpline Number

भारतीय रेलवे की IVRS यानी इंटरैक्टिव वॉयस रेस्पॉन्स सिस्टम पर आधारित 139 पर डायल कर अलग-अलग भाषाओं में सूचना दी जाती है.

Railway Helpline Number

जिसमें सुरक्षा सहायता, चिकित्सा सहायता अथवा दुर्घटना सहायता के लिए 1 दबाना होता है. 

Railway Helpline Number

रेल संबंधित पूछताछ के लिए 2, खान-पान के लिए 3, सामान्य शिकायत के लिए 4, भ्रष्टाचार शिकायत के लिए 5  दबाना होता है.

Railway Helpline Number

पार्सल एवं माल भाड़े से संबंधित पूछताछ के लिए 6, IRCTC द्वारा संचालित होने वाली ट्रेनों से संबंधित जानकारी के लिए 7 दबाना होता है.

Railway Helpline Number

अपनी दर्ज शिकायत का ताजा स्टेटस की जानकारी के लिए 9 तथा ग्राहक सेवा प्रतिनिधि से बात करने केलिए स्टार (*) दबाकर अन्य जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं.

Railway Helpline Number

बता दें कि अगर आपको चलती ट्रेन में सफर के दौरान इस तरह की शिकायत दर्ज करानी है तो आपको अपना सीट नंबर और पीएनआर नंबर भी बताना पड़ सकता है. 

Railway Helpline Number

अगर आप किसी स्टेशन के प्लेटफार्म पर हैं और वहां पर खान-पान की दुकानों से खराब सामग्री मिलती है या फिर किसी भी सामग्री का निर्धारित मूल्य से ज्यादा कीमत ली जाती है तो आप 139 डायल करके शिकायत कर सकते हैं.

Railway Helpline Number