ट्रेन में कितने साल के बच्चे का फ्री सफर और कब लगता है हाफ टिकट, जानें रेलवे के नियम

07 Feb 2024

Credit: PTI

कहीं भी जाने के लिए जब हम टिकट बुक करते हैं तो ख्याल आता है कि साथ जा रहे बच्चे का टिकट बुक होगा या नहीं. 

Train Ticket Rule

Credit: PTI

तो आज हम आपको बताएंगे कि ट्रेन में कितने साल तक का बच्चा मुफ्त सफर कर सकता है.

Train Ticket Rule

Credit: PTI

नियम के मुताबिक, जिन बच्चों की उम्र एक से चार साल तक है उनका ट्रेन में कोई टिकट नहीं लगता है.

Train Ticket Rule

Credit: PTI

यहां तक कि ऐसे बच्चों के लिए किसी भी तरह के रिजर्वेशन की भी जरूरत नहीं होती है.

Train Ticket Rule

Credit: PTI

अगर किसी के बच्चे की उम्र 5 साल से 12 साल के बीच है तो फिर इस उम्र के बच्चों के लिए टिकट लेना जरूरी है.

Train Ticket Rule

Credit: PTI

लेकिन अगर आपको बच्चे के लिए सीट नहीं चाहिए तो आप उसका हाफ टिकट ले सकते हैं.

Train Ticket Rule

Credit: PTI

हाफ टिकट लेने की स्थिति में बच्चों को अपने माता-पिता या अभिभावक के साथ ही बैठना होता है. उन्हें अगल सीट नहीं मिलती.

Train Ticket Rule

Credit: PTI

अगर आप इनके लिए बर्थ बुक करना चाहते हैं, तो फिर आपको अपने बच्चे का पूरा टिकट खरीदना होगा. 

Train Ticket Rule

Credit: PTI