ट्रेन में सफर करने से पहले जान लीजिए रेलवे के ये जरूरी नियम

15 Nov 2023

Credit: Getty

भारतीय रेलवे से हर रोज बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं, लेकिन इनमें से बहुत कम लोग होंगे जिन्हें रेलवे के नियमों की जानकारी होगी.

Credit:  Getty

ये नियम यात्रियों की सुविधा के लिए बनाए गए हैं. ऐसे में इन नियमों की जानकारी होना बहुत जरूरी है.

Credit: Getty

आइए जानते हैं रेलवे के कुछ नियम जो आपकी यात्री को बनाएंगे आसान और सुगम. 

Credit: Getty

भारतीय रेल के नियमों के मुताबिक, अगर कोई अकेली महिला या अकेला बच्चा रात के समय ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर रहा है तो टीटी उसे रात के समय ट्रेन से नहीं उतार सकता.

महिलाओं-बच्चों के लिए नियम

Credit: Getty

ऐसा करने पर संबंधित महिला रेलवे अथॉरिटी से संबंधित टीटी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकती है.

महिलाओं-बच्चों के लिए नियम

Credit: Getty

रेलवे के नियमों के मुताबिक, रात में सफर के दौरान टीटीई आपको जगाकर आपका टिकट चेक नहीं कर सकता. 

रात मे नहीं जगा सकता टीटीई

Credit: Getty

रेल के नियम के अनुसार, रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक आप आराम की नींद ले सकते हैं, लेकिन यह नियम उन यात्रियों के लिए लागु नहीं होता जिन्होंने रात मे ट्रेन बोर्ड की हो. 

रात मे नहीं जगा सकता टीटीई

 नियमों के मुताबिक, रात में 10:00 से सुबह के 6:00 बजे तक मिडिल सीट को खोला जा सकता है. बाकी के समय में अगर कोई यात्री इसे खोलने की बात कर रहा है तो आप इसकी शिकायत रेलवे अथॉरिटी को कर सकते हैं.

मिडिल सीट को लेकर ये है नियम

इसी तरह अगर रात के 10:00 से सुबह के 6:00 बजे के बीच कोई सहयात्री सीट को खोलने नहीं दे रहा है तो भी आप इसकी शिकायत रेलवे अथॉरिटी से कर सकते हैं.

मिडिल सीट को लेकर ये है नियम

अगर किसी कारण से आपकी ट्रेन छूट जाती है या आप अपने निर्धारित बोगी में ना चढ़कर किसी दूसरी बोगी में सवार हो जाते हैं और अपनी सीट तक नहीं पहुंच पाते हैं, तो ऐसी स्थिति में परेशान होने की जरूरत नहीं है. 

ट्रेन छूट जाने पर रेलवे के नियम

टीटीई आपकी सीट को किसी अन्य यात्री को अलॉट नहीं कर सकता है. टीटी अगले कुछ स्टेशनों तक आपका इंतजार करेगा. 

हालांकि, अब तो लगभग सभी ट्रेनें इंटरकनेक्टेड होती हैं, ऐसे में आप अगर दूसरी बोगी में भी सवार होते हैं तो ट्रेन के अंदर से अपनी सीट तक पहुंच सकते हैं.

यात्रा के दौरान अगर आपके शेड्यूल में कोई अचानक बदलाव होता है और आपको अगले स्टेशनों तक जाना है तो रेलवे के नियमों के मुताबिक आप टीटीई से बात कर अपना टिकट एक्सटेंड करवा सकते हैं.

जर्नी को कर सकते हैं एक्सटेंड

रेल यात्रा को आरामदायक और सुविधाजनक बनाने के लिए रेलवे का यह नियम है कि रात में आप स्पीकर फोन पर बात करने के साथ-साथ मोबाइल में किसी तरह का ऑडियो या वीडियो नहीं प्ले कर सकते हैं.

मोबाइल इस्तेमाल पर नियम

रेलवे के नियमों के मुताबिक आरपीएफ व जीआरपी के किसी भी जवान को यह अधिकार नहीं है कि वह यात्रियों से उनके टिकट के बारे में पूछताछ करें.

टिकट चेकिंग को लेकर नियम