अगर आप विदेश यात्रा पर हैं और आपका मन ड्राइविंग करने का है तो आपके पास इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस होना बेहद जरूरी है.
भारत में बने इंटरनेशनल डीएल 150 में देशों में मान्य हैं. इनकी वैलेडिटी एक साल की होती है. इसे बनवाने में 2 से 7 वर्किंग डे लग सकते हैं.
लाइसेंस अंग्रेजी, अरैबिक, फ्रेंच, चाइनीज, इटैलियन, जर्मन, पोर्तुगीज, स्पैनिश भाषा में बनवाई जा सकती है. इनको रिन्यू नहीं कराया जा सकता.
आप RTO के अलावा वेस्टर्न इंडियन ऑटोमोबाइल एशोसिएशन और इंटरनेशनल ट्रैफिक कंट्रोल एशोसिएसन के माध्यम से भी अप्लाई कर सकते हैं.
हालांकि आरटीओ में लाइसेंस की फीस काफी कम है, वहीं इन एशोसिएशन में आवेदन करने के दौरान आपको भारी रकम चुकानी पड़ सकती है.
इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस के लिए एक वैध भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस जमा करना होगा. 6 महीने के लिए वैलिड पासपोर्ट भी होना चाहिए.
आवेदन के लिए चार पासपोर्ट तस्वीर, दोनों तरफ की फ्लाइट के टिकट, वीजा की एक कॉपी भी होनी चाहिए.
इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस का आवेदन उसी आरटीओ में किया जाना चाहिए जिसने आपको भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया हो.
किसी अन्य आरटीओ में आवेदन करने पर अपने आरटीओ कार्यालय से NOC लेकर आवेदन करने वाले कार्यालय में जमा करना होगा.
फीस और अन्य जरूरी डिटेल्स के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.