अभी तक आप अपने IRCTC की यूजर आईडी से 6 टिकट बुक करा सकते थे, लेकिन अब नियमों में बदलाव किए गए हैं.
अब एक यूजर अपने IRCTC अकाउंट से 24 टिकट बुक करा सकता है.
यदि आपका आधार IRCTC अकाउंट से लिंक नहीं है तो आप सिर्फ 12 टिकट बुक करा सकते हैं.
वहीं ,अगर आपका आधार IRCTC अकाउंट से लिंक है तो अब 24 टिकट आप एक महीने में बुक करा सकते हैं.
आइए जान लेते हैं आधार को IRCTC अकाउंट से कैसे लिंक करें.
सबसे पहले www.irctc.co.in पर जाएं.
अब वेबसाइट पर यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें.
ऊपर मेनू ऑप्शन में जाकर अकाउंट पर click कर लिंक Aadhaar करें.
आधार पर अंकित नाम,पता ,नंबर एवं मांगी हुई सारी जानकारी भरें.
चेक बॉक्स टिक कर OTP भरें और अपडेट बटन पर क्लिक कर सब्मिट करें.
आधार कार्ड लिंक होने के बाद आपको कंफर्मेशन मैसेज आ जाएगा.