ट्रेन में सीट ही नहीं पूरे कोच की भी कर सकते हैं बुकिंग, जानिए क्या है प्रोसेस

23 Nov 2023

कई बार लोग शादियों में बारात को लाने ले जाने के लिए ट्रेन का इंतजाम करते हैं या फिर किसी फैमिली ट्रिप के लिए भी लोग ट्रेन का पूरा कोच बुक करवाना चाहते हैं.

Train Coach Booking Process

आप ट्रेन का पूरा कोच या पूरी ट्रेन भी बुक करवा सकते हैं लेकिन इसके कुछ खास नियम हैं.

Train Coach Booking Process

अगर आप ट्रेन का कोच बुक करना चाहते हैं तो आपको साधारण टिकट से 30-40 फीसदी ज्यादा किराया देना होगा और सिक्योरिटी शुल्क भी जमा करना होगा. ये सिक्योरिटी शुल्क आपको वापस मिल जाता है.

Train Coach Booking Process

कोच बुकिंग के लिए आपको आईआरसीटी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आपको एफटीआर सर्विस (FTR Service) पर क्लिक करना होगा.

Train Coach Booking Process

इसके बाद आपको अपने आईआरसीटीसी अकाउंट में लॉग-इन करना होगा. अब यहां सारी जानकारी दर्ज करें और कोच बुकिंग के लिए लगने वाले चार्ज का पेमेंट करें. आपको 50,000 रुपये का चार्ज देना होगा.

Train Coach Booking Process

अगर आप पूरी ट्रेन बुक करवाते हैं तब आपको कम से कम 18 कोच बुक करवाने होंगे और 18 कोच के हिसाब से 9 लाख रुपये का भुगतान करना होगा.

Train Coach Booking Process

18 कोच की बुकिंग के साथ 3 एसएलआर कोच (SLR Coach) भी लगाना होगा और इन कोच के लिए भी आपको चार्ज देना होगा.

Train Coach Booking Process

इसके अलावा अगर आपकी यात्रा सात दिनों से अधिक के लिए है तो फिर 10 हजार रुपये प्रति कोच के हिसाब से आपसे चार्ज किया जाएगा. 

Train Coach Booking Process

अगर आप किसी वजह से कोच बुकिंग कैंसिल करते हैं तो आपको इसके लिए भी शुल्क देना होगा. आप ट्रेन चलने से 2 दिन पहले तक बुकिंग कैंसिल कर सकते हैं.

Train Coach Booking Process