6th December 2021 By: Sachin Dhar Dubey

दिसंबर में तहलका मचाने को तैयार हैं ये कारें

Pic credit:bounceinfinity.com Pic credit: bou

नए साल से पहले कई कार कंपनियां दिसंबर में अपनी नई कार लॉन्च करने जा रही हैं. 

 इसमें Kia India, Volkswagen से लेकर Mercedes-Benz और BMW India जैसी लक्जरी कार कंपनियां भी मौजूद हैं.

यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि दिसंबर में कौन सी 5 कारें बाजार में तहलका मचाएंगी.


बाजार में सबसे पहले दस्तक Volkswagen Tiguan दे सकती है. 

हालांकि इसे पहले लॉन्च होना था लेकिन देश में कोरोना की दूसरी लहर और चिप संकट के चलते इसमें देरी हुई. 

लक्जरी कार कंपनी BMW इंडियन मार्केट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार 13 दिसंबर को पेश करने जा रही है. 

कंपनी की ये इलेक्ट्रिक कार BMW iX एक एसयूवी होगी, जो सिंगल चार्ज में 425 किमी तक जाएगी. 

 Kia India अपनी थ्री-रो कार Kia Carens नाम से इंडियन मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. 

भारत में सबसे ज्यादा लक्जरी कार बेचने वाली कंपनी Mercedes Benz अपनी सेडान C-Class को इसी साल दिसंबर में लॉन्च कर सकती है. 

Hyundai Motors लगातार इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाने की कोशिश कर रही है.

कंपनी अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार Hyundai Ioniq 5 को भी इस महीने लॉन्च कर सकती है. 

यूटिलिटी की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More