17 December 2021

आ रही है ये धांसू  7-सीटर  SUV, दिखी पहली झलक

Pic credit: kiaind


Kia India ने अपनी नई 7-सीटर एसयूवी किआ कारेन्स की पहली झलक दिखा दी है.

Pic credit: kiaind

Kia Carens का एक्सटीरियर लुक काफी बोल्ड है. 

Pic credit: kiaind

 कंपनी ने इसका डिजाइन‘अपोजिट्स यूनाइटेड’ फिलोसॉफी पर बेस्ड रखा है. 

Pic credit: kiaind

फ्रंट ग्रिल के ऊपरी हिस्से और लोअर बंपर पर क्रोम फिनिश दिया गया है. 

Pic credit: kiaind

कार का लुक एकदम टाइगर फेस की तरह दिखता है.

Pic credit: kiaind

Kia Carens में  क्रिस्टल कट एलॉय व्हील लगाए गए हैं.

Pic credit: kiaind

क्राउन ज्वैल हैडलैंप, स्टामैप डीआरएल, स्टारमैप एलईडी टेल लैंप, ब्लैक प्रीमियम ग्लॉस कलर की रीयर स्किड प्लेट इसे अनोखा लुक देती है. 

Pic credit: kiaind

Kia Carens को डिजाइन करते समय कंपनी ने फैमिली की जरूरतों का भरपूर ध्यान रखा है.

Pic credit: kiaind

 ये 3-रो सिटिंग वाली 7-सीटर एसयूवी है. साथ ही केबिन को काफी स्पेशियस बनाया गया है. 

Pic credit: kiaind

 इसमें 10.25 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 64 कलर वाली एंबियंस लाइट और बोस के 8 स्पीकर दिए गए हैं.

Pic credit: kiaind
यूटीलिटी की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More