अगर हम चीज का बजट बना लें तो प्लानिंग से सब ठीक कर सकते हैं.
कई बार शॉपिंग करते वक्त हमारे पैसे ज्यादा खर्च हो जाते हैं, और सामान भी पूरा नहीं आ पाता.
खास कर कि रसोई का सामान खरीदते वक्त अक्सर फालतू सामान ज्यादा आ जाता है.
ऐसे में हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप कम बचत में रसोई की शॉपिंग कर सकते हैं.
शॉपिंग पर जाने से पहले जरूरत के सामान की एक लिस्ट तैयार करिए.
आटा, चावल जैसे सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले सामान का बड़ा पैकेट और कम इस्तेमाल होने वाले सामानों जैसे दालों के छोटे पैकेट ही लीजिए.
महंगी सब्जी को लेने से बचें, और सब्जियों को सही से स्टोर करके फ्रिज में रखें, ताकि वे जल्दी नहीं सड़ें.
कई बार नमकीन, बिस्किट, चिप्स जैसी चीजों के बड़े पैक पर छूट देखकर हम उसे खरीद लेते हैं और अपने बजट पर ध्यान नहीं देते.
ऐसी चीजों का इसीलिए बहुत बड़े के बजाय छोटा पैक लें ताकि कुछ समय में ही वह खत्म हो जाए और उनका स्वाद भी बरकरार रहे.
कई चीजों का लूज़ पैकेट काफी सस्ता पड़ता है. अगर आपने इस महीने बर्तन धोने के लिक्विड सोप का डिब्बा लिया है तो अगले महीने डिब्बा लेने के बजाय उसका सैशे या लूज़ पैकेट लें.
ऐसे में डिब्बे की कीमत के साथ ही उस पर लगने वाले ज्यादा टैक्स से भी बचा जा सकता है.
एक्सपायरी डेट ध्यान से पढ़कर आप खराब सामान या कुछ ही समय बाद एक्सपायर होने वाला सामान लेने से बच सकते हैं.