पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से आम आदमी बेहद परेशान है.
ऐसे में अब लोग पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों को छोड़ इलेक्ट्रिक किट वाली गाड़ियों की तरफ रुख कर रहे हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramयहां हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप अपनी पेट्रोल वाली मोटरसाइकिल या स्कूटर में इलेक्ट्रिक किट को रेट्रोफिट करवा सकते हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramइससे आपका पेट्रोल पर होने वाला मासिक खर्च करीब आधा हो जाएगा.
Pic Credit: imouniroy Instagramअगर आप Hero Splendor या Honda Activa जैसी स्कूटर चलाते हैं तो उसे आप आसानी से इलेक्ट्रिक गाड़ी में कन्वर्ट कर सकते हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramमौजूदा समय में देश के अलग-अलग हिस्सों में कई स्टार्टअप हैं जो 2-व्हीलर्स में इलेक्ट्रिक किट रेट्रोफिटिंग का काम करते हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramइस मामले में Zuink, GoGoA1 और Bounce जैसी कंपनियों का नाम काफी चर्चित है.
Pic Credit: imouniroy Instagramमोटरसाइकिल के इंजन और गियर बॉक्स में बदलाव करके आपकी गाड़ी में इलेक्ट्रिक मोटर लगवा सकते हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramआम तौर पर किसी पेट्रोल स्कूटर को इलेक्ट्रिक बनाने का खर्च मोटरसाइकिल की तुलना में कम बैठता है.
Pic Credit: imouniroy Instagramइसकी वजह स्कूटर में अच्छा खासा बूट स्पेस होना है. इससे कन्वर्जन की कॉस्ट कम हो जाती है.
Pic Credit: imouniroy Instagramआम तौर पर RTO अप्रूव रेट्रोफिट इलेक्ट्रिक मोटर किट की कॉस्ट 15 से 20 हजार रुपये के बीच शुरू हो जाती है.
Pic Credit: imouniroy Instagramआपको बैटरी की लागत अलग से देनी होती है जो रेंज और पॉवर पर डिपेंड करती है.
Pic Credit: imouniroy Instagramलेकिन ये एक बार लगने वाली लागत है और अधिकतर बैटरी 3 साल की वारंटी के साथ आता है.
Pic Credit: imouniroy Instagramआपकी पेट्रोल पर होने वाली बचत ही इसकी रकम को पूरा कर देती है.
Pic Credit: imouniroy Instagram