एयर पॉल्यूशन को देखते हुए दिल्ली में 10 साल से पुराने डीजल व्हीकल्स पर बैन लगा दिया गया है.
Pic Credit: imouniroy Instagramसरकार का ये फैसला उन लोगों के लिए झटका है, जिनके पास 10 साल से ज्यादा पुरानी डीजल कार मौजूद है.
Pic Credit: imouniroy Instagramयहां हम ऐसा तरीका बता रहे हैं, जिससे आप अपनी डीजल कार को इलेक्ट्ररिक में कन्वर्ट कर सकेंगे.
Pic Credit: imouniroy Instagramकिसी भी नॉर्मल कार को इलेक्ट्रिक कार में बदलने के लिए मोटर, कंट्रोलर, रोलर और बैटरी की जरूरत होती है.
Pic Credit: imouniroy Instagramइस प्रकिया में कितना खर्च आएगा, ये इस बात पर डिपेंड करेगा कि आप कितने किलोवॉट की बैटरी और कितने किलोवॉट का मोटर कार में फिट करना चाहते हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramकरीब 20 किलोवॉट की इलेक्ट्रिक मोटर और 12 किलोवॉट की लिथियम आयन बैटरी का खर्च 4 लाख रुपए के आस पास आता है.
Pic Credit: imouniroy Instagramइसी तरह अगर बैटरी 22 किलोवॉट की होगी तो यह खर्च बढ़कर करीब 5 लाख रुपए तक हो जाता है.
Pic Credit: imouniroy Instagramडीजल गाड़ी को चलाने का खर्च 7 से 8 रुपये प्रति किलोमीटर बैठता है.
Pic Credit: imouniroy Instagramइलेक्ट्रिक गाड़ी का खर्च करीब 1 रुपये प्रति किलोमीटर होता है.
Pic Credit: imouniroy Instagramऐसे में कार में लगाए गए आपके पैसे जल्द वसूल हो जाएंगे.
Pic Credit: imouniroy Instagram