5 April, 2022

बाइक के टायर चलेंगे सालों-साल, नाइट्रोजन हवा भरने के ये हैं फायदे

आपके टायर की सेहत इस पर भी निर्भर करती है कि आप टायर में कौन सी हवा भरवाते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

एक्सपर्ट्स भी बाइक या कार की टायरों में नाइट्रोजन हवा भरवाने का सलाह देते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

हालांकि, अक्सर लोग इस सलाह को इग्नोर कर देते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

कार हो या बाइक टायर्स में नॉर्मल हवा फ्री या सस्ते में भरी जाती है.

Pic Credit: urf7i/instagram

 महंगी होने के बावजूद नाइट्रोजन एयर के कई फायदे भी हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

नॉर्मल हवा के साथ आर्द्रता जैसी समस्या रहती है, जिससे गाड़ी के टायर्स को नुकसान होने की पूरी संभावना रहती है.

Pic Credit: urf7i/instagram

टायर्स के प्रेशर पर भी असर पड़ता है. इतना ही नहीं टायर में लगी रिम या एलाय व्हील पर भी इसका गलत असर पड़ता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

नाइट्रोजन एयर के इस्तेमाल से टायर में जो ऑक्सीजन मौजूद रहती है वो उसमें डाइल्यूट हो जाती है साथ ही साथ आक्सीजन में मौजूद पानी की मात्रा को भी खत्म कर देती है.

Pic Credit: urf7i/instagram

इसका फायदा यह भी होता है की टायर के रिम को नुकसान नहीं पहुंचता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

नाइट्रोजन एयर कई तरह से फायदेमंद है. ये टायर की उम्र तो बढ़ाता ही है साथ ही इससे माइलेज भी बेहतर रहती है.

Pic Credit: urf7i/instagram

सेफ्टी के लिहाज से भी नाइट्रोजन एयर नार्मल एयर के मुकाबले बेहतर होता है.  इससे टायर फटने से होनेवाले एक्सीडेंट ईत्यादि से कुछ हद तक बचा जा सकता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

नार्मल हवा की तुलना में नाइट्रोजन एयर लम्बे समय तक टिकती है और बार-बार फीलिंग कराने की जरूरत नहीं होती है.

Pic Credit: urf7i/instagram
यूटिलिटी की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More