दिसंबर में धमाल मचाने को तैयार हैं ये बाइक्स
Pic credit:bounceinfinity.com Pic credit: bou
YClassic Legends ने Yezdi Roadkings बाइक्स को फिर से मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है.
कंपनी सबसे पहले दिसंबर में Yezdi Roadking Scrambler को लॉन्च कर सकती है. इसकी कीमत 1.75 लाख रुपये और 1.9 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.
Yezdi Scrambler की प्राइस रेंज में ही Kawasaki भी अपनी एक मोटरसाइकिल W175 दिसंबर में लॉन्च कर सकती है.
ये 1.75 लाख रुपये की रेंज में आ सकती है.
Harley-Davidson अपनी Sportster S Cruiser को भी दिसंबर में इंडियन मार्केट में लॉन्च कर सकती है.
इसकी शोरूम प्राइस 14 से 15 लाख रुपये हो सकती है.
स्पोर्ट बाइक में अपनी अलग पहचान रखने वाली KTM दिसंबर में नई KTM RC390 लॉन्च कर सकती है.
इसकी शोरूम प्राइस 3 लाख रुपये हो सकती है.
इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट तेजी से मजबूत हो रहा है. दिसंबर में Bounce अपना Infinity Electric Scooter लॉन्च करेगी
इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी हैं और इसकी कीमत करीब 92,000 रुपये है.