नए अंदाज में लौट रहा पापा के जमाने का Lambretta Scooter? 

जून, 2022

जी हां, लम्ब्रेटा ने हाल में अपने दो नए मॉडल पेश किए हैं.

All Photos : Lambretta

इसमें एक का नाम G350 और दूसरे का X300 है.

ये स्कूटर मिलान डिजाइन वीक 2022 में पेश किए गए.

इनके साइड पैनल को बदल सकते हैं, यानी हर दिन नया स्कूटर!

इनमें TFT Display, USB Charger जैसी सुविधा है.

हैं एलईडी लाइटिंग और एबीएस जैसे स्मार्ट फीचर्स भी.

ये दोनों स्कूटर 4 कलर ऑप्शन में मिलेंगे.

G350 की कीमत 5.9 लाख, X300 की कीमत 4.8 लाख रुपये है.

अभी यूरोपीय बाजार में ही मिलेंग लम्ब्रेटा के स्कूटर

ऑटो की खबरें पढ़ें यहां...