19 April 2024
देशभर में लोकसभा चुनाव की शुरुआत हो चुकी है. अगर आप भी पहली बार वोट डालने जा रहे हैं तो आइये जानते हैं क्या होता है इसका पूरा प्रोसेस.
Credit: Credit name
पहले मतदान कार्मिक मतदाता सूची में आपके नाम की जांच करेगा और आपके आईडी प्रूफ की जांच करेगा.
Credit: Credit name
फिर आगे बढ़कर दूसरा शख्स आपकी अंगुली पर स्याही लगाएगा और आपको एक पर्ची देगा और एक रजिस्टर (फार्म 17क) पर आपके हस्ताक्षर लेगा.
Credit: Credit name
आपको यह पर्ची तीसरे मतदान कार्मिक के पास जमा करनी होगी और अपनी स्याही लगी अंगुली दिखानी होगी. इसके बाद आपको मतदान बूथ की ओर जाना होगा.
Credit: Credit name
यहां आपको इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर अपने पसंद के उम्मीदवार के चुनाव चिह्न के सामने के बैलेट बटन को दबाकर अपना वोट डालना है.
Credit: Credit name
वीवीपैट मशीन की विंडो पर आपको अपना वोट की पर्ची नजर आएगी. इसकी जांच करें.
Credit: Credit name
उम्मीदवार की क्रम संख्या, नाम और प्रतीक वाली ये पर्ची 7 सेकंड के लिए दिखाई देगी और फिर यह सीलबंद वीवीपैट बॉक्स में गिर जाएगी.
Credit: Credit name
जब आप किसी भी उम्मीदवार को वोट नहीं देगा चाहते तो आप उस स्थिति में नोटा (इनमें से कोई नहीं) भी दबा सकते हैं. यह ईवीएम मशीन पर अंतिम बटन होता है.
Credit: Credit name