30 Mar 2024
Credit: Aajtak.in
देशभर में अगले महीने से लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में वोट देने के लिए वोटर कार्ड की जरूरत पड़ती है.
वोटर कार्ड में कई लोग अपना पता बदलवाना चाहते हैं.तो ऐसे में वह ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से कर सकते हैं.
ऑफलाइन के लिए निर्वाचन ऑफिस में जाना होगा, वहीं ऑनलाइन घर बैठे ही आसानी से कर सकते हैं.
इसके लिए सबसे पहले https://eci.gov.in पर जाएं. फिर Electors पर क्लिक कर update your details को सेलेक्ट करें.
इसके बाद फॉर्म-8 को सेलेक्ट करें फिर correction of entries in existing electoral roll ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
यहां Registered mobile no./Email ID/EPIC no" और पासवर्ड के बाद कैप्चा को दर्ज कर Request OTP पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आधार नंबर, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें और नया एड्रेस भरें फिर डॉक्यूमेंट को अपलोड करें.
इसके बाद declaration को भरें और कैप्चा दर्ज करने के बाद सबमिट कर दें.
अब वेरिफिकेशन के बाद आपको वोटर आईडी कार्ड भेज दिया जाएगा