29 Mar 2024
लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी राहत दी है.
वरिष्ठ नागरिक इस बार लोकसभा चुनाव में घर से ही वोट डाल पाएंगे..
इसमें उन मतदाता को शामिल किया गया है, जिनकी उम्र 85 वर्ष से अधिक है.
अगर वह वोट के लिए इच्छुक हैं तो चुनाव आयोग वरिष्ठ नागरिक की भागीदारी सुनिश्चित करेगा
इसके लिए कलेक्टर पहले घरेलू मतदान के लिए दिन तय करता है.
फिर मतदाता को मतपत्र दिया जाता है. जिसमें वे अपने पंसद के उम्मीदवार का चयन करते हैं.
चुनाव अधिकारी अधिसूचना के पांच दिन बाद इसे एकत्र करते हैं.
इस दौरान मतपेटी और प्राइवेसी के लिए एक पार्टिशन रखा जाता है.