9 Jan, 2023
By: Aajtak.in
एक बार चार्जिंग, फिर बस चलते रहो! सबसे ज्यादा रेंज वाले ई-स्कूटर
हम आपको उन चुनिंदा स्कूटर्स के बारे में बता रहे हैं जो सिंगल चार्ज में बेहतर ड्राइविंग रेंज के लिए जाने जाते हैं.
iVOOMi S1 240
इसमें 4.2 Kwh ट्विन रिमूवेबल बैटरी सेटअप दिया गया है. यह सिंगल चार्ज में 240 किमी तक का सफर कर सकती है. यह स्कूटर तीन साल के बैटरी गारंटी के साथ है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 69,999 है.
Ola S1 Pro
इसमें इस्तेमाल 8.5 kW का मोटर इसे 115 किलोमीटर प्रति घंटे टॉप स्पीड देता है. इसमें 4 kWh बैटरी है. ये सिंगल चार्ज में 181 km का सफर पूरा कर सकता है. एक्स शोरूम कीमत 1,39,999 रुपये से है.
Vida V1
यह सिंगल चार्ज में 165 किलोमीटर का रेंज देने का दावा करती है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 0-80% से चार्ज करने में लगभग 6 घंटे लगते हैं. इसकी टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है.
Okinawa Okhi 90
ये सिंगल चार्ज में 160 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. इसमें एक रिमूवेबल बैटरी दिया गया है, इसे घर पर ही चार्ज किया जा सकता है. 80-90 KM की टॉप स्पीड है. एक्स शो रूम 1,86,000 रुपये है.
Okaya Faast F4
इसमें लिथियम फॉस्फेट बैटरी दिया गया है. जो नए ई-स्कूटर को 4.4 किलोवाट पर पावर देती है.स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 150 किमी की दूरी तय कर सकता है. एक्स शो रूम कीमत 109,000 रुपये है.
Gravton Quanta
वाहन ड्यूल बैटरी के साथ सिंगल चार्ज में 320 KM और एक बैटरी के साथ 150 KM की यात्रा तय कर लेती है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 70km/hr है. वाहन की कीमत 1 लाख 15 हजार रुपये है (एक्स-शोरूम) है.
Ather 450 X
इसकी असली रेंज 105 किमी है. यह 3.3 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा की गति पकड़ सकती है. इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत Rs. 1.36 - 1.58 लाख रुपये है. डिटेल्स के लिए नीचे क्लिक करें.
Click Here