महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी सबसे पॉपुलर गाड़ियों में से एक स्कॉर्पियो को नए अंदाज में पेश करने जा रही है.
Pic credit: mahindra.comनई स्कॉर्पियो इसी महीने बाजार में आ जाएगी.
Pic credit: mahindra.comकंपनी का दावा है कि उसकी ये SUV मार्केट में बाकी सब पर भारी पड़ेगी.
Pic credit: mahindra.comकंपनी इसे Big Daddy of SUVs के नाम से प्रमोट कर रही है.
Pic credit: mahindra.comनई महिंद्रा स्कॉर्पियो में एलईडी हेडलैंप, सी-शेप एलईडी डीआरएल और एलईडी फॉग लैंप होंगी.
Pic credit: mahindra.comइसका लुक बेहद स्पोर्टी है जबकि इसकी फ्रंट ग्रिल इसे काफी बोल्ड बनाती है.
Pic credit: mahindra.comनई Mahindra Scorpio N में आपको सनरूफ, ऑटोमेटिक ORVM, छत पर साइड रेल्स और शार्क एंटीना जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.
Pic credit: mahindra.comकंपनी ने इस SUV को कैप्टन सीट के साथ लेकर आ रही है.
Pic credit: mahindra.comनई स्कॉर्पियो 2.0-लीटर mStallion चार-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन से लैस होगी. ये इंजन XUV700 और Thar में भी लगे हैं.
Pic credit: mahindra.comMahindra Scorpio N का इंस्ट्रूमेंट कंसोल पूरी तरह से डिजिटल होगा. 8-इंच की टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट नई स्कॉर्पियो इंटीरियर को और दमदार बनाएगा.
Pic credit: mahindra.comरिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत 14 लाख रुपये से 18 लाख रुपये (सभी, एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है.
Pic credit: mahindra.com