महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आखिरकार तमाम कयासों को विराम देते हुए अपनी बहुप्रतीक्षित Mahindra Thar के किफायती रियर-व्हील ड्राइव (RWD) वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है.
आकर्षक लुक, दमदार इंजन क्षमता से सजी इस ऑफरोडिंग एसयूवी की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. ये एसयूवी केवल हार्ड-टॉप बॉडी के साथ ही उपलब्ध है.
कंपनी ने इसे दो नए आकर्षक रंगों के साथ बाजार में उतारा है. इसकी आधिकारिक बुकिंग शुरू की जा चुकी है जिसे ग्राहक कंपनी की वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं.
नई महिंद्रा थार की कीमत को कम से कम रखने की कोशिश की गई है. फोर-व्हील ड्राइव वेरिएंट और नए किफायती वेरिएंट की कीमतों के बीच काफी अंतर देखने को मिल रहा है.
नई एंट्री-लेवल Mahindra Thar को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ पेश किया है. इस रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट के डीजल वर्जन में 1.5 लीटर की क्षमता का (D117) इंजन है.
वहीं पेट्रोल वर्जन में कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का टर्बो-पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि, 150 BHP की पावर और 320 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
Thar के सस्ते वेरिएंट्स की कीमत क्या है? 4x4 के मुकाबले इसमें कौन से फीचर्स रखे गए हैं और क्या बदलाव हैं, जानने के लिए नीचे क्लिक करें.