दिग्गज कार कंपनी महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक कारों की दुनिया में धमाका करते हुए कई मॉडल पेश किए हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramकंपनी ने पांच इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पेश किए हैं. ये INGLO EV स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होंगे.
पहली इलेक्ट्रिक कार 2024 में लॉन्च होगी. महिंद्रा इन्हें सब-ब्रांड्स- XUV.e और BE के जरिए बेचेगी.
XUV.e ब्रांड के तहत दो मॉडल बाजार में उतारे जाएंगे. पहली XUV.e8 और दूसरी XUV.e9.
BE ब्रांड में तीन इलेक्ट्रिक एसयूवी BE.05, BE.07 और BE.09 मॉडल पेश किए जाएंगे.
XUV.e की पहली कार दिसंबर 2024 में आएगी. BE ब्रांड का पहला मॉडल अक्टूबर 2025 में आएगा.
महिंद्रा की सभी इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी कैपेसिटी 60-80 kWh के बीच हो सकती है.
ये व्हीकल्स 175 kW फास्ट चार्जिंग के साथ सिर्फ 30 मिनट के भीतर ही 0 से 80 प्रतिशत चार्ज हो जाएंगे.
कंपनी के अनुसार, महिंद्रा के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सिर्फ 5-6 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेंगे.