धांसू SUV का इंतजार खत्म, जानें कब और किसे मिलेगी

By: Sachin Dhar Dubey 29th October 2021

7-सीटर एसयूवी सेगमेंट में धमाका करने वाली महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की XUV700 को लेकर ग्राहकों की बेसब्री का फल मिलने वाला है. 

Mahindra XUV700 की डिलीवरी 30 अक्टूबर से शुरू होगी. कंपनी को अब तक इस कार की 65,000 बुकिंग मिल चुकी हैं.

शुरुआत की 25,000 बुकिंग 11.99 लाख रुपये से शुरू होने वाले इंट्रोडटक्टरी प्राइस पर हुई. बाकी बुकिंग प्राइस रेंज 12.49 लाख रुपये से शुरू हुई. 

कंपनी सबसे पहले उन लोगों को Mahindra XUV700 की डिलीवरी शुरू करेगी जिन्होंने इसके पेट्रोल इंजन वैरिएंट्स बुक किए हैं. 

कंपनी की कोशिश है कि अगले साल 15 जनवरी से पहले वो 14,000 Mahindra XUV700 की डिलीवरी कर दे.

हालांकि कंपनी ने दुनियाभर में छाए चिप संकट की वजह से इस गाड़ी की डिलीवरी में थोड़ी बहुत देरी होने की आशंका जताई है. 

महिंद्रा की XUV700 में कई खूबियां ऐसी हैं, जो इस सेगमेंट की SUV में पहली बार मिल रही हैं. 

Mahindra XUV700 SUV 5-सीटर और 7-सीटर विकल्प में होगी. 

इस एसयूवी को Zip, Zap और Zoom जैसे 3 ड्राइविंग मोड्स से लैस किया गया है. 

नई एसयूवी 10.25 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल से लैस है. 

टचस्क्रीन एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, नेविगेशन और वॉयस रिकग्निशन के साथ पेश किया गया है.

इसमें कनेक्टेड कार टेक, एक पैनोरमिक सनरूफ और एक प्रीमियम सोनी-पावर्ड साउंड सिस्टम भी है.

इसमें स्मार्ट डोर हैंडल्स, वॉयस कमांड, 6 स्पीकर वाला सोनी 3D साउंड सिस्टम जैसे फीचर मिलने की उम्मीद है.

ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस चार्जिंग, पर्सनलाइज्ड सेफ्टी अलर्ट्स, ऑटो बूस्टर हेडलैंप समेत कई फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है. 

7-सीटर SUV में एयर प्यूरीफायर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, मेमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट मिलेगी. 

इसमें ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, हाई बीम असिस्ट, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ड्राइवर स्लीविंग सिस्टम मिलते हैं. 

Mahindra XUV700 कंपनी का पहला मॉडल है, जिसमें नए लोगों का इस्तेमाल किया गया है. 

एसयूवी में नई ब्लैक ग्रिल के साथ लंबा वर्टिकल क्रोम स्लेट्स दिया गया है. 

Mahindra XUV700 को 2.0 लीटर mStallion टर्बो-पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है. 

महिंद्रा एक्सयूवी 700 में पेट्रोल के साथ डीजल ऑप्शन भी मिलेगा. ये 0 से 60 किमी की स्पीड को मात्र 4.6 सेकेंड में पकड़ती है.

महिंद्रा एक्सयूवी 700 5-सीटर को 11.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है.

यूटीलिटी की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...