27 Jan, 2023 By: Aajtak.in

दमदार कार, 456km रेंज! जानें कैसे करें इस देसी SUV की बुकिंग 

आप अब 21,000 रुपये जमा कर महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV400 EV को बुक कर सकते हैं. 

Mahindra XUV400 booking

बता दें कि ये इलेक्ट्रिक एसयूवी पहले ही शोरूम पहुंच चुकी है और टेस्ट ड्राइव के लिए उपलब्ध है.

कंपनी के मुताबिक XUV400 EV का डिजाइन और केबिन XUV300 के ही जैसा ही है. 

डिजायन में सामान होने के बाद भी XUV400 EV महिंद्रा के रेगुलर मॉडल से 205 मिमी लंबी है. 

इसमें SUV के डैशबोर्ड में  लेआउट है,एसी वेंट्स, सेंटर कंसोल और स्टीयरिंग व्हील पर नए ट्विन पीक मॉनीकर के आसपास कुछ कॉपर हाइलाइट्स हैं. 

7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और EV स्पेसिफिक MID सनरूफ मिलता है. 

वहीं, सेफ्टी फीचर्स के तौर पर महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं.

34.5kWh बैटरी के साथ 375km और 39.4kWh के साथ ये वाहन 456km तक रेंज देती है. 

XUV400 EV की टॉप स्पीड 150 किमी प्रति घंटे है. ये वाहन  0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 8.3 सेकंड में पकड़ सकती है. बाकी डिटेल्स नीचे जानें. 

Click Here