महिंद्रा एंड महिंद्रा ने घरेलू बाजार में आज अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Mahindra XUV400 को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है.
आकर्षक लुक और दमदार इलेक्ट्रिक मोटर से लैस इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 15.99 लाख रुपये तय की गई है. इस एसयूवी को दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है.
इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 18.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है. बाजार में ये एसयूवी मुख्य रूप से Tata Nexon EV को टक्कर देगी.
कंपनी ने इस एसयूवी को इंट्रोडक्ट्री प्राइस के साथ पेश किया है, जो कि शुरुआत के 5,000 यूनिट्स के लिए ही लागू होगा. कंपनी भविष्य में इसकी कीमत में इजाफा करेगी.
ये कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली पहली इलेक्ट्रिक वाहन है जिसमें महिंद्रा का कॉपर ट्वीन पीक लोगो (Logo) देखने को मिलेगा.
साइज की बात करें तो इस SUV की लंबाई 4,200 mm, चौड़ाई 1,821 mm और इसमें 2,600 mm का व्हीलबेस है. एसयूवी की बॉडी स्टाइल XUV300 जैसी ही है.
और इसमें एलईडी हेडलैंप, इंटिग्रेटेड LED डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ ही कॉपर एक्सेंट भी दिया गया है. इसके एक्सटीरियर को शार्प लाइंस से सजाया गया है.
Mahindra XUV400 XUV400 के केबिन में 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसमें 60 से अधिक कनेक्टेड कार फीचर्स हैं.
इसके अलावा, ऑटोमैटिक हेडलैंप और वाइपर, इलेक्ट्रिक आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVMs) और एक इलेक्ट्रिक सनरूफ भी दिया गया है.
कार की पावर, रेंज, कीमत और बाकी डिटेल्स विस्तार से जानने के लिए नीचे क्लिक करें.