Mahindra XUV700 लॉन्च के साथ ही जबर्दस्त डिमांड में है. अब तक इस SUV की बुकिंग का आंकड़ा 70 हजार पार कर चुका है.
कंपनी ने दिसंबर 2021 के अंत तक 14,000 कारों की डिलीवरी का लक्ष्य रखा है.
Mahindra XUV700 की दिल्ली में एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 12.49 लाख रुपये है. कंपनी ने इसे 5-सीटर और 7-सीटर दोनों विकल्प में उतारा है.
कंपनी ने Mahindra XUV700 की बुकिंग 7 अक्टूबर से शुरू की थी. जबकि इस SUV की डिलीवरी 30 अक्टूबर से शुरू हुई है.
अब ग्लोबल NCAP के क्रैश टेस्ट में Mahindra XUV700 को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल हुई है.
इसके साथ ही Mahindra XUV700 इंडिया की सबसे सेफ कार बन गई है.
Mahindra XUV700 में कंपनी ने 2.0 लीटर का mStallion पेट्रोल इंजन दिया है. ये 197bhp की मैक्सिमम पावर और 380Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
वहीं इसमें 2.0 लीटर का mHawk डीजल इंजन विकल्प भी है. ये 153bhp की मैक्सिमम पावर और 420Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
नई Mahindra XUV700 कई सेगमेंट-लीडिंग फीचर्स से लैस है. यह 10.25 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है.
इसमें टचस्क्रीन एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, नेविगेशन और वॉयस रिकग्निशन मिलता है.
इसमें कनेक्टेड कार टेक, एक पैनोरमिक सनरूफ और एक प्रीमियम सोनी-पावर्ड साउंड सिस्टम भी है.
सेवन-सीटर SUV में एयर प्यूरीफायर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, मेमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट मिलेगी.
इसमें ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, हाई बीम असिस्ट, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ड्राइवर स्लीविंग सिस्टम मिलते हैं.
Mahindra XUV700 कंपनी का पहला मॉडल है, जिसमें नए लोगो का इस्तेमाल किया गया है.
एसयूवी में नई ब्लैक ग्रिल के साथ लंबा वर्टिकल क्रोम स्लेट्स दिया गया है.
Mahindra XUV700 को 2.0 लीटर mStallion टर्बो-पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है.
महिंद्रा एक्सयूवी 700 में पेट्रोल के साथ डीजल ऑप्शन भी मिलेगा. ये 0 से 60 किमी की स्पीड को मात्र 4.6 सेकेंड में पकड़ती है.
महिंद्रा एक्सयूवी 700 5-सीटर को 11.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है.