By: Sachin Dhar Dubey 11 November 2021

Celerio के बाद इस महीने आने को तैयार हैं ये कारें


मारुति सुजुकी ने अपनी मिड-हैचबैक कार Maruti Celerio को 10 नवंबर को लॉन्च कर दिया है. 


 नवंबर में नई गाड़ियों के आने का ये सिलसिला पूरे महीने चलने वाला है. 



कई नई गाड़ियां लॉन्च होने जा रही हैं तो कई का फर्स्ट लुक सामने आने वाला है. 

इसमें लक्जरी कार, इलेक्ट्रिक कार, सेडान कार से लेकर एसयूवी कार तक शामिल हैं. 

अगर बात सेडान सेगमेंट की है तो Skoda India की मिड-साइज सेडान गाड़ी Slavia का ‘फर्स्ट लुक’ 18 नवंबर को लॉन्च किया जा सकता है.

नवंबर में ही Volkswagen Tiguan एसयूवी का नया वर्जन लॉन्च कर सकती है. ये कंपनी की Tiguan All-Space SUV से छोटी हो सकती है. 

लक्जरी सेगमेंट में Audi Cars के Q5 मॉडल के अपडेटेड वर्जन को इंडियन मार्केट में नवंबर में किसी भी दिन उतारा जा सकता है.

BMW भारत में अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक कार MINI Cooper SE को नवंबर में लॉन्च करने के लिए तैयार है. इसके लॉन्च होने से पहले ही सारी यूनिट्स बुक हो चुकी हैं.

लक्जरी इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में एक और कार नवंबर में एंट्री मार सकती है. Porche Taycan EV, इंडियन मार्केट में 12 नवंबर को दस्तक दे सकती है.

यूटीलिटी की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...

यूटीलिटी की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...