19 Jan, 2023 By: Aajtak.in

मारुति की ये कारें बेहद खतरनाक! कंपनी ने खुद किया अलर्ट

मारुति ने हजारों कारें की रिकॉल 

मारुति सुजुकी की कारों के कुछ मॉडलों में तकनीकी खराबी देखने को मिली है, जिसके चलते कंपनी ने इन कारों की जांच और मरम्मत के लिए इन्हें वापस मंगवाया है. 

मारुति ने हजारों कारें की रिकॉल 

मारुति सुजुकी ने हालिया लॉन्च Grand Vitara और Alto K10 समेत कई अन्य मॉडलों के कुल 17,362 यूनिट्स को वापस मंगवाया है. 

मारुति ने हजारों कारें की रिकॉल 

जानकारी के अनुसार, मारुति सुजुकी के इस रिकॉल में ऑल्टो के10, एस-प्रेसो, गैंड विटारा, इको, ब्रेजा और बलेनो की कारें शामिल हैं. 

मारुति ने हजारों कारें की रिकॉल 

खामियों वाले इन कारों का निर्माण 8 दिसंबर 2022 से लेकर 12 जनवरी 2023 के बीच हुआ है. इस रिकॉल में कुल 17,362 यूनिट्स प्रभावित हैं. 

मारुति ने हजारों कारें की रिकॉल 

यदि आपके पास भी इनमें से कोई मॉडल है और आपके वाहन की मैन्युफैक्चरिंग भी यदि बताए गए समय के बीच हुई है तो तत्काल अपने डीलरशिप से संपर्क करें.

मारुति ने हजारों कारें की रिकॉल 

मारुति सुजुकी की नई एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया है कि, यह संदेह है कि प्रभावित हिस्से में एक संभावित दोष हो सकता है. 

मारुति ने हजारों कारें की रिकॉल 

इसके चलते दुर्घटना की स्थिति में वाहन का एयरबैग और सीट-बेल्ट प्रीटेंशन ठीक ढंग से डिप्लॉय नहीं हो सकते हैं. 

मारुति ने हजारों कारें की रिकॉल 

कंपनी ने आगे ग्राहकों को सलाह दी कि जब तक खराब पुर्जे को नहीं बदला जाता तब तक वे वाहन न चलाएं या उनका उपयोग न करें. 

मारुति ने हजारों कारें की रिकॉल 

कहीं आपकी गाड़ी में तो यह खामी नहीं, चेक करने और बाकी डिटेल्स जानने के लिए नीचे क्लिक करें. 

Click Here