देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti ने 1.81 लाख कारों को रिकॉल किया है.
कंपनी ने उसके 5 मॉडल्स के पेट्रोल इंजन वैरिएंट में एक संभावित खराबी का पता लगाने के लिए कारें वापस मंगवाईं हैं.
Ciaz, Vitara Brezza, S-Cross, Ertiga, XL6 के पेट्रोल इंजन में खराबी की आशंका है.
4 मई 2018 से 27 अक्टूबर 2020 के बीच बनी इन 5 मॉडल की कारों के पेट्रोल वैरिएंट में ये खराबी हो सकती है.
इस खामी की वजह से कार की सुरक्षा पर खतरा है. इसलिए कंपनी 1.81 लाख कारों की जांच करेगी.
इन कारों को रिकॉल करने के बाद इनकी ‘मोटर जेनरेटर यूनिट’ की जांच की जाएगी.
अगर कोई खराबी पाई जाती है तो कंपनी बिना किसी लागत या पैसे के मुफ्त में इसे ठीक करेगी.
इन गाड़ियों को वापस बुलाने की प्रक्रिया नवंबर के पहले महीने से शुरू होगी.
कंपनी ने फिलहाल इन गाड़ियों को जलभराव वाले इलाके में ड्राइव करने से रोका है.
इन गाड़ियों के इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स पर सीधे पानी का स्प्रे करने से भी मना किया है.
ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेवसाइट पर चेक कर सकते हैं कि उनकी गाड़ी रिकॉल की गई है कि नहीं.
आपको अपनी कार का रिकॉल स्टेटस पता करने के लिए गाड़ी मॉडल और चेसिस नंबर चाहिए होगा.