मारुति सुजुकी इंडिया ने ऑटो एक्सपो में अपनी बहुप्रतीक्षित ऑफरोडिंग एसयूवी Maruti Jimny को पेश किया है.
मारुति जिम्नी के इस 5-डोर वर्जन को दुनिया के सामने पेश करने के साथ ही कंपनी ने इसकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी थी.
अब ख़बर आ रही है कि, इस SUV ने महज दो दिनों के भीतर ही 3,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग दर्ज की है.
जिम्नी को प्रीमियम नेक्सा डीलरशिप के माध्यम बेचा जा रहा है. कंपनी की वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से भी बुक कर सकते हैं.
इस एसयूवी के लिए 11,000 रुपये बुकिंग अमाउंट तय किया गया है. हालांकि यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है कि, इसकी वेटिंग कहां तक पहुंची है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस ऑफरोडिंग एसयूवी की डिलीवरी के लिए 3 महीनों का इंतज़ार करना पड़ सकता है.
इस एसयूवी की खूबियां जानने के लिए नीचे क्लिक करें.