कार में ये लाइट जलना यानी डेंजर! हो जाएं अलर्ट 

8 March, 2022

कार के डैशबोर्ड और स्पीडोमीटर बॉक्स में कई वॉर्निंग लाइट्स दी जाती हैं. इनके बारे में जानना जरूरी है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ये लाइट्स कार में किसी भी कंपोनेंट्स या मशीनरी में तकनीकी खराबी आने से पहले ही अलर्ट करती हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इंजन वार्निंग लाइट: अगर कार में यह लाइट जलनी लाइट जलनी शुरू हो जाए तो समझ लीजिए आपके इंजन में कुछ गड़बड़ी है. आप तुरंत किसी सर्विंस सेंटर पहुंचें. 

Pic Credit: urf7i/instagram

सर्विस रिमाइंडर लाइट: कई बार लापरवाही के चलते आप वक्त पर कार की सर्विसिंग नहीं करा पाते हैं. ऐसे में सर्विस रिमाइंडर लाइट बेहद ही मुफीद साबित होती है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

डोर ओपन वार्निंग लाइट: अगर आपकी कार का कोई एक दरवाजा ठीक तरीके से बंद नहीं हो रहा है तो ये लाइट जलनी शुरू हो जाएगी. यह बेहद काम का फीचर है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ऑयल प्रेशर वार्निंग लाइट: इंजन में ऑयल कम होने पर लो ऑयल प्रेशर की लाइट जलने लगती है. इसके जल जाने पर मैकेनिक या सर्विस सेंटर की मदद जरूर ले लें. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ABS लाइट: आपके कार के एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम में कुछ गड़बड़ी है तो ये वार्निंग लाइट जलनी शुरू हो जाएगी. संतुलित ब्रेकिंग के लिए यह बेहद जरूरी फीचर है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

क्रूज कंट्रोल लाइट: यह लाइट तभी जलनी शरू होती है जब आप अपने कार में क्रूज कंट्रोल फंक्शन को शुरू करते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ऑटोमैटिक शिफ्ट लॉक: आटोमेटिक कार में न्यूट्रल से गियर शिफ्ट करते वक्त ब्रेक को दबाना जरूरी होता है. ऐसा न करने पर यह लाइट जलनी शुरू हो जाएगी. 

Pic Credit: urf7i/instagram

हैंड ब्रेक आइकन: जब भी आप हैंड ब्रेक खींचते हैं तो ये लाइट जल जाती है. अगर हैंड ब्रेक पुल  के बाद भी लाइट जल रही है तो समझ लें ब्रेकिंग सिस्टम में कुछ गड़बड़ी है.

Pic Credit: urf7i/instagram

फॉग लैंप आइकन: अगर आप फॉग लैंप सिस्टम को ऑन करते हैं तो स्पीडोमीटर पर इससे जुड़ी लाइट जलने लगती है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

सिक्योरिटी अलर्ट: कार में इससे जुड़ी वार्निंग लाइट तब जलनी शुरू हो जाती है, जब चाबी इस चिप को रीड कर पाने में असमर्थ होती है. चिप ठीक न होने पर गाड़ी स्टार्ट नहीं होगी. 

Pic Credit: urf7i/instagram

एयरबैग आइकन: अगर कार स्टार्ट होने के बाद भी इससे जुड़ी लाइट नहीं जल रही है तो समझ जाइए एयरबैग सिस्टम में कुछ गड़बड़ी है. तुरंत किसी अधिकारिक सर्विस सेंटर पर पहुंचें. 

Pic Credit: urf7i/instagram

पावर स्टीयरिंग माल फंक्शन: यह वार्निंग लाइट तभी जलती है जब पावर स्टीयरिंग फ्लूइड रिजरवॉयर में ऑयल की मात्रा कम हो जाती है. कार सर्विस सेंटर पर अपनी गाड़ी दिखाएं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

बैटरी अलर्ट: जब भी कार में इस्तेमाल होने वाले बैटरी में कोई भी तकनीकी खराबी आती है तो बैटरी वार्निंग लाइट आपको अलर्ट करती है.

Pic Credit: urf7i/instagram

सीट बेल्ट अलर्ट: अगर ड्राइविंग करते वक्त चालक ने सीट बेल्ट न लगाई हो तो यह इंडिकेटर खतरे का अलर्ट देता है. कुछ कारों में सहयात्री के सीट बेल्ट न लगाने पर भी अलर्ट मिलता है.

Pic Credit: urf7i/instagram