8 Jan, 2023 By: Aajtak.in

मर्सिडीज की यह 9 गियर वाली कार भारत में लॉन्च! जानें खूबियां 

Mercedes-Benz India का धमाका

मर्सिडीज बेंज इंडिया ने भारत में मर्सिडीज-एएमजी ई 53 4मैटिक+ कैब्रियोलेट लॉन्च कर दिया है. 

इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 1.30 करोड़ रुपये है. भारत में यह जर्मन मार्के द्वारा बेचा जाने वाला एकमात्र ओपन-टॉप कैब्रियोलेट है. 

इसमें 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इनलाइन 6 सिलेंडर इस्तेमाल किया गया है. यह 435bhp और 520Nm का टार्क जनरेट करता है. 

इसमें 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का इस्तेमाल किया गया है. 4MATIC+ फुली वेरिएबल AWD सिस्टम के माध्यम से सभी चारों पहियों को पावर भेजी जाती है. 

यह कार केवल 4.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. साथ 250 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंच सकती है. बाकी डिटेल्स नीचे जानें. 

Click Here