11 Jan, 2023 By: Aajtak.in

हिंदी से लेकर पंजाबी तक में बात करेगी यह SUV! जानें अन्य खूबियां 

MG Motor ने अपनी नेक्सट जनरेशन की Hector SUV की पहली झलक दिखा दी है. 

जानकारी के मुताबिक Auto Expo 2023 के दौरान इसकी कीमत पर से भी पर्दा उठ जाएगा. 

नई Hector में भारत की सबसे बड़ी 14 इंच की एचडी पोर्ट्रेट इंफोटेनमेंट सिस्टम दी गई है. साथ ही इसमें 75 से अधिक फीचर्स और 100 वॉयस कमांड दिए गए हैं. 

ये एसयूवी इंग्लिश, हिंदी, तमिल, पंजाबी और मराठी सहित कुल 5 भाषाओं में कमांड लेने में सक्षम है. 

न्यू Hector SUV में लेवल 2 का ADAS सिस्टम दिया गया है. यह फीचर कार को हाई एंड एक्सपीरियंस प्रदान करता है. 

ADAS यानी Advanced Driver Assistance System. यह फीचर दुर्घटनाओं को कम करने के मकसद से लाया गया. 

कंपनी ने इस कार में न्यू टचस्क्रीन कंट्रोल के साथ पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है. ये कार के लुक को और शानदार बना रहा है. 

कंपनी के मुताबिक यह कार 5, 6 और 7-सीटर ऑप्शन के साथ 8 बॉडी पेंट में उपल्बध होगी. बाकी डिटेल्स जानने के लिए नीचे क्लिक करें. 

Click Here