बारिश के मौसम में कार की मेन्टेनेंस को लेकर अक्सर दिक्कतें आती हैं.
सड़क खराब हो या जलभराव, इनकी दिक्कत आपकी गाड़ी को ही उठानी पड़ती है.
ऐसे में हमें बारिश के मौसम से पहले गाड़ी सेफ्टी और रखरखाव पर जरूर ध्यान देना चाहिए.
इसमें एक सबसे अहम पहलू मोटर इंश्योरेंस का है.
एक्सपर्ट के अनुसार बारिश के मौसम से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपके पास सही मोटर इंश्योरेंस है.
अगर हमने ऐसा नहीं किया तो भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है.
आपके पास एक सही मोटर इंश्योरेंस कवर है. इसके अलावा, ऐड-ऑन सर्विसेज को शामिल करना भी उतना ही जरूरी है.
गाड़ी को लेकर अचानक किसी बड़े खर्चे से बचने के लिए कॉम्प्रिहेंसिव मोटर बीमा जरूर रख लें.
यह पॉलिसी न केवल दुर्घटनाओं के लिए कवरेज प्रदान करती है, बल्कि प्राकृतिक आपदाओं, चोरी, आग या कुल नुकसान जैसे जोखिमों के खिलाफ आपके वाहन का बीमा भी करती है.
मोटर इंश्योरेंस के साथ इंजन को कवर करने वाले ऐड-ऑन सर्विसेज भी होती हैं.
यह ऐड-ऑन फीचर बारिश के मौसम में कार मालिक को जबरदस्त वैल्यू देता है.
पानी के अंदर जाने या लुब्रिकेंट के रिसाव से होने वाले नुकसान से बचने के लिए आपको अपनी पॉलिसी में इंजन सुरक्षा कवर का ऑप्शन चुनना चाहिए.
बंपर-टू-बंपर कवर या जीरो डेप्रिसिएशन कवर, आपके वाहन के लिए एक बढ़िया ऐड-ऑन है.
बारिश के दौरान नुकसान की आशंका ज्यादा होती है, और ऐसे में जीरो डेप्रिसिएशन कवर का ऑप्शन नहीं चुनना आपको महंगा पड़ सकता है.
ध्यान देने वाली एक बात यह है कि यह सुविधा केवल उन कारों के लिए उपलब्ध है जो पांच साल या उससे कम पुरानी हैं.
बरसात के दिनों में गाड़ी के क्षतिग्रस्त होने की घटना आम बात है.
परेशानी मुक्त यात्रा लिए रोड साइड असिस्टेंस कवर को अपनी मॉनसून चेकलिस्ट में जरूर शामिल करें.
इस कवर में वाजिब दाम पर प्रोफेशनलल्स की मदद आप तक पहुंचती है.