दुनिया में हर कोई चाहता है कि उसके पास शानदार फीचर्स वाली नई बाइक हो.
अगर आप भी अपनी पुरानी बाइक के पुराने फीचर्स और लुक से बोर हो गए हैं तो आपको इसके लिए ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है.
आज हम आपको उस तरकीब के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप 10 हजार के खर्च तक में अपनी पुरानी बाइक को नए जैसा बना सकते हैं.
बाइक में कई चीजें अलग से लगवा कर बाइक को ज्यादा शानदार और हाइटेक बनाया जा सकता है.
आपने कई बार देखा होगा कि कुछ लोग अपनी मोटरसाइकिल के लैग गार्ड पर रोप वाइंडिंग कराते हैं.
आप अपनी मोटरसाइकिल के कुछ हिस्सों पर ब्लैक टाइपिंग भी कर सकते हैं.
ऐसा करने से आपकी मोटरसाइकिल के लुक में एनहांसमेंट आएगा और वह अपने ओरिजिनल लुक से अलग फील देगी.
आप मोटरसाइकिल की हेड लाइट और टेल लाइट पर ब्लैक ट्रांसपेरेंट लेमिनेशन भी करा सकते हैं.
इससे आपकी मोटरसाइकिल के फ्रंट और बैक लुक में बदलाव आएगा.
बाइक के सीटर कवर पुराने हो गए हैं या खराब हो गए हैं तो आप नए सीट कवर लगवा सकते हैं.
इससे आपकी बाइक पहले के मुकाबले ज्यादा शानदार दिखेगी और लुक काफी हद तक बदल जाएगा.