हर आदमी करोड़पति बनना चाहता है. लेकिन निवेश से बचता हुआ दिखेगा.
करोड़पति बनने का कोई शॉर्टकट तरीका नहीं है.
जितनी सैलरी है या कमाई, उसी में बचत कर आप निवेश की शुरुआत कर सकते हैं.
आप जितना जल्दी निवेश शुरू कर देंगे, टारगेट उतना आसान होता जाएगा.
आप हर रोज केवल 20 रुपये बचाकर करोड़पति बन सकते हैं.
आज की तारीख में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) के बारे में हर कोई जानता है. इसमें हर महीने निवेश की सुविधा मिलती है.
आप सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये हर महीने म्यूचुअल फंड में कम से कम 500 रुपये निवेश कर सकते हैं.
अगर कोई 20 वर्षीय युवा हर रोज 20 रुपये बचाता है, महीने भर ये राशि 600 रुपये हो जाती है.
20 रुपये लगातार 40 साल (यानी 480 महीने) तक जमा करने पर 10 करोड़ रुपये से अधिक जुटा सकते हैं.