होंडा कार इंडिया ने भारतीय बाजार में नई होंडा सिटी हाइब्रिड कार पेश कर दी.
कंपनी का दावा है कि यह कार 26.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है.
माइलेज के हिसाब से देखें तो होंडा की यह नई कार मारुति की सेलेरियो के टक्कर की है.
मारुति सुजुकी के अनुसार, सेलेरियो 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.
लुक और साइज के मामले में सेलेरियो होंडा की इस नई कार के सामने कहीं नहीं टिकती है.
होंडा सिटी हाइब्रिड कार भारतीय बाजार में मई में लॉन्च होगी.
कंपनी ने इसकी बुकिंग आज 14 अप्रैल से शुरू कर दी है.
होंडा सिटी हाइब्रिड कार को मात्र 21 हजार रुपये में बुक किया जा सकता है.
होंडा कार्स इंडिया की वेबसाइट पर 'होंडा फ्रॉम होम' प्लेटफॉर्म के माध्यम से घर बैठकर कार बुक कर सकते हैं.
कार में में पेट्रोल सेडान के साथ-साथ इलेक्ट्रिक कार के भी कई फीचर्स दिए गए हैं.
यह कार प्योर इलेक्ट्रिक, प्योर पेट्रोल और इलेक्ट्रिक प्लस पेट्रोल तीन मोड में चल पाएगी.
सेफ्टी के लिहाज से कंपनी ने इस कार में 6 एयरबैग दिए हैं.