और स्टाइलिश हुई मारुति की यह किफायती कार! देखें फीचर्स
मारुति सुजुकी ने अपने मशहूर कार S-Presso के नए अवतार को पेश किया है.
कंपनी ने अपनी इस कार की तस्वीर को आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया है.
ये एक लिमिटेड एडिशन एस-प्रेसो कार है, जो कि संभवत: इसके टॉप मॉडल पर बेस्ड होगी.
अभी इस कार से जुड़े कुछ डिटेल्स सामने आए हैं और बहुत जल्द ही इसकी कीमत का भी खुलासा किया जाएगा.
इसमें एक्सटीरियर में फ्रंट स्किड प्लेट, डोर क्लैडिंग, व्हील आर्क क्लैडिंग जैसे अपग्रेड देखने को मिलेंगे.
इसके अलावा इंटीरियर में डोर पैनल और डैशबोर्ड इत्यादि पर रेड इंसर्ट दिया जाएगा.
कंपनी इसके अपहोल्सटरी और मैट में भी बदलाव करेगी. इस कार के इंजन मैकेनिज्म में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
मौजूदा मॉडल की कीमत 4.25 लाख रुपये से शुरू होकर 6.10 लाख रुपये तक जाती है. कार डिटेल्स जानने के लिए नीचे क्लिक करें.