ट्रेन में रात के वक्त करना है सफर? इस बातों का जरूर रखें ख्याल

12 Nov 2023

भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए नए-नए नियम बनाता रहता है. कई बार यात्रियों को इन नियमों की जानकारी नहीं होती, जिसके चलते यात्रा के समय उन्हें कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

तो क्या आप जानते हैं कि रात में ट्रेन में सफर करने के लिए भी आपको कुछ नियमों का पालन करना होता है. आइये जानते हैं.

कोई भी यात्री अपनी सीट, डिब्बे या कोच में मोबाइल पर ऊंची आवाज में बात नहीं कर सकता. कोई भी यात्री बिना ईयरफोन के तेज आवाज मे गाना नहीं सुन सकता.

रात 10 बजे के बाद किसी भी यात्री को लाइट जलाने की अनुमति नहीं होगी. यह ध्यान रखना जरूरी है कि अगर यात्री नियमों का उल्लंघन करते पाए गए तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है. 

इसके अलावा, ट्रेन के डिब्बों में धूम्रपान करना, शराब पीना और कोई भी गतिविधि करना और कोई भी ज्वलनशील वस्तु ले जाना भारतीय रेलवे के नियमों के विरुद्ध है. 

बता दें कि रात 10 बजे के बाद टीटीई यात्री का टिकट चेक करने नहीं आ सकेंगे. हालांकि आपकी सफर रात में ही शुरू हुआ है तो ये नियम लागू नहीं होगा.

ग्रुप में सफर करने वाले यात्री रात 10 बजे के बाद बातचीत नहीं कर सकते. ट्रेन सर्विसेज में ऑनलाइन खाना रात 10 बजे के बाद नहीं परोसा जा सकेगा.

कई जोन की ट्रेन में रात 11 बजे ट्रेन में बिजली की सप्लाई बंद कर दी जाती है, तो आप 11 बजे से पहले अपने मोबाइल-लैपटॉप चार्ज कर सकते हैं.