30th November 2021

इस SUV के लोग दीवाने, कीमत 6 लाख से कम!

Pic Credit: nissan motors india

निसान मोटर्स की गाड़ियां धीरे-धीरे इंडियन मार्केट में अपना जलवा बिखेर रही हैं. 

Pic Credit: nissan motors india

कंपनी की पिछले साल लॉन्च हुई सब कॉम्पैक्ट एसयूवी का बाजार में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. 

Pic Credit: nissan motors india

लॉन्च से अब तक निसान मैग्नाइट 30,000 से ज्यादा ग्राहकों की पसंद बन चुकी है. पिछले साल दिसंबर में यह लॉन्च हुई थी. 

Pic Credit: nissan motors india

लॉन्च के बाद से ही इसे लेकर मार्केट में जबरदस्त क्रेज देखा गया है, सुधरते आर्थिक हालातों की वजह से इस कार की डिमांड भी बढ़ी है. 

Pic Credit: nissan motors india

मैग्नाइट को लेकर क्रेज ऐसा है कि इसके लॉन्च से अब तक 1 साल पूरा होने से पहले ही कंपनी को 72,000 यूनिट की बुकिंग मिल चुकी है.

Pic Credit: nissan motors india

जब पिछले साल 5-सीटर Nissan Magnite को लॉन्च किया गया, तब ये 5 लाख रुपये से कम की शुरुआती कीमत के साथ आई थी. 

Pic Credit: nissan motors india

बाद में इसके प्राइस में परिवर्तन हुआ. अभी भी कंपनी की इस कार की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये से कम है. 

Pic Credit: nissan motors india

ये 5.71 लाख से लेकर 10.15 लाख रुपये की रेंज में उपलब्ध है. मैग्नाइट पेट्रोल इंजन में आती है. इसमें 1.0 लीटर का टर्बो इंजन है. 

Pic Credit: nissan motors india

मैग्नाइट का इंजन 98 bhp की मैक्स पॉवर और 152 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. 

Pic Credit: nissan motors india

इसके बारे में कंपनी का दावा है कि ये एक लीटर पेट्रोल में अधिकतम 20 किलोमीटर का माइलेज देती है.

Pic Credit: nissan motors india
यूटिलिटी की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More