निसान मोटर्स की गाड़ियां धीरे-धीरे इंडियन मार्केट में अपना जलवा बिखेर रही हैं.
कंपनी की पिछले साल लॉन्च हुई सब कॉम्पैक्ट एसयूवी का बाजार में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है.
लॉन्च से अब तक निसान मैग्नाइट 30,000 से ज्यादा ग्राहकों की पसंद बन चुकी है. पिछले साल दिसंबर में यह लॉन्च हुई थी.
लॉन्च के बाद से ही इसे लेकर मार्केट में जबरदस्त क्रेज देखा गया है, सुधरते आर्थिक हालातों की वजह से इस कार की डिमांड भी बढ़ी है.
मैग्नाइट को लेकर क्रेज ऐसा है कि इसके लॉन्च से अब तक 1 साल पूरा होने से पहले ही कंपनी को 72,000 यूनिट की बुकिंग मिल चुकी है.
जब पिछले साल 5-सीटर Nissan Magnite को लॉन्च किया गया, तब ये 5 लाख रुपये से कम की शुरुआती कीमत के साथ आई थी.
बाद में इसके प्राइस में परिवर्तन हुआ. अभी भी कंपनी की इस कार की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये से कम है.
ये 5.71 लाख से लेकर 10.15 लाख रुपये की रेंज में उपलब्ध है. मैग्नाइट पेट्रोल इंजन में आती है. इसमें 1.0 लीटर का टर्बो इंजन है.
मैग्नाइट का इंजन 98 bhp की मैक्स पॉवर और 152 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
इसके बारे में कंपनी का दावा है कि ये एक लीटर पेट्रोल में अधिकतम 20 किलोमीटर का माइलेज देती है.