बैटरी बनाने वाली प्रमुख कंपनी Okaya EV ने अपना एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है.
Okaya Freedum नाम का ये स्कूटर 12 रंगों में उपलब्ध होगा.
बता दें कि Okaya Freedum पूरी तरह से स्वदेशी इलेक्ट्रिक स्कूटर है.
कंपनी इसके 4 वैरिएंट लाएगी, जिसमें पहले कम-स्पीड वाले स्कूटर लॉन्च किए जाएंगे.
आने वाले महीनों में इसी मॉडल का ज्यादा रेंज का मॉडल भी उतारा जाएगा.
कंपनी की योजना चालू वित्त वर्ष में 14 नए प्रोडक्ट लाने की है.
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो तरह की बैटरी के ऑप्शन मिलेंगे. इसमें लिथियम-आयन बैटरी और लीड-एसिड ऑप्शन उपलब्ध होगा.
यह सफेद, लाल, नीला, काला, हरा, ब्राउन जैसे 12 कलर में उपलब्ध होगा.
कंपनी के Okaya Freedum में 250W की पावर पैदा करने वाली बैटरी होगी.
इसकी टॉप-स्पीड 25 किमी प्रति घंटा और मैक्सिमम रेंज 80 किमी तक होगी.
इसकी बैटरी 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज होगी.
इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 69,000 रुपये से शुरू होती है.
Hero Motocorp भी बहुत जल्द अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है.