30 December 2021

फ्री में ऐसे चार्ज कर पाएंगे अपना ओला स्कूटर 

Pic credit: olaelectric



Ola Scooter की डिलीवरी शुरू हो चुकी है. सैकड़ों लोगों को ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल भी चुका है. 

Pic credit: olaelectric

कंपनी इन लोगों को अपने शहरों में चुनिंदा पेट्रोल पंपों पर Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर को मुफ्त में चार्ज करने की सुविधा दे रही है.

Pic credit: olaelectric

फिलहाल, ओला इलेक्ट्रिक ने तेजी से देशभर में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रमुख पेट्रोल पंपों पर हाइपर चार्जर लगाने शुरू कर दिए हैं. 

Pic credit: olaelectric

 इसी के साथ कई शहरों में रेजिडेंशियल अपार्टमेंट और कॉम्प्लेक्स में भी ये चार्जर लगने शुरू हो गए हैं. 

Pic credit: olaelectric

कंपनी के मुताबिक ये हाइपर चार्जर अगले 6 से 8 हफ्ते में इंस्टॉल हो जाएंगे और काम करने लगेंगे.

Pic credit: olaelectric

कंपनी 2022 के अंत तक देश के अलग-अलग शहरों में ऐसे करीब 4,000 चार्जर लगाएगी. 

Pic credit: olaelectric

ओला की वेबसाइट के मुताबिक कंपनी देश के 400 शहरों में हाइपर चार्जर का नेटवर्क बनाने पर काम कर रही है. 

Pic credit: olaelectric

आने वाले समय में कंपनी ऐसे करीब 1 लाख चार्जर इंस्टॉल करेगी.

Pic credit: olaelectric

ये चार्जर Ola Scooter को मात्र 18 मिनट में 75 KM दूर जाने लायक चार्ज कर देगा.

Pic credit: olaelectric
यूटीलिटी की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More