Ola Scooter की डिलीवरी शुरू हो चुकी है. सैकड़ों लोगों को ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल भी चुका है.
कंपनी इन लोगों को अपने शहरों में चुनिंदा पेट्रोल पंपों पर Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर को मुफ्त में चार्ज करने की सुविधा दे रही है.
Pic credit: olaelectricफिलहाल, ओला इलेक्ट्रिक ने तेजी से देशभर में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रमुख पेट्रोल पंपों पर हाइपर चार्जर लगाने शुरू कर दिए हैं.
Pic credit: olaelectricइसी के साथ कई शहरों में रेजिडेंशियल अपार्टमेंट और कॉम्प्लेक्स में भी ये चार्जर लगने शुरू हो गए हैं.
Pic credit: olaelectricकंपनी के मुताबिक ये हाइपर चार्जर अगले 6 से 8 हफ्ते में इंस्टॉल हो जाएंगे और काम करने लगेंगे.
Pic credit: olaelectricकंपनी 2022 के अंत तक देश के अलग-अलग शहरों में ऐसे करीब 4,000 चार्जर लगाएगी.
Pic credit: olaelectricओला की वेबसाइट के मुताबिक कंपनी देश के 400 शहरों में हाइपर चार्जर का नेटवर्क बनाने पर काम कर रही है.
Pic credit: olaelectricआने वाले समय में कंपनी ऐसे करीब 1 लाख चार्जर इंस्टॉल करेगी.
Pic credit: olaelectricये चार्जर Ola Scooter को मात्र 18 मिनट में 75 KM दूर जाने लायक चार्ज कर देगा.
Pic credit: olaelectric