उठाइए Ola Scooter का मजा, टेस्ट-राइड शुरू

By: Sachin Dhar Dubey Pic Credit: olaelectric instagram 11 November 2021


Ola Scooter बुक करने वाले कई लोगों को कंपनी की तरफ से टेस्ट राइड देनी शुरू कर दी गई है.

कंपनी ने इसके लिए चुनिंदा शहरों में ‘Ola Test Ride Camp' लगाए हैं. 

Ola Scooter ने कहा है कि टेस्ट-राइड का मौका उन्हीं लोगों को मिल रहा है, जिन्होंने Ola S1 और Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए एडवांस बुकिंग कराई है. 

कंपनी ने 10 नवंबर से सिर्फ दिल्ली, कोलकाता, अहमदाबाद और बेंगलुरु में ही ओला स्कूटर की टेस्ट-राइड  शुरू की है. 

कंपनी का कहना है कि अगले कुछ ही हफ्तों में ये टेस्ट-राइड देशभर के शहरों में शुरू हो जाएगी. 

दिल्ली-एनसीआर में अगर किसी को Ola Scooter की टेस्ट-राइड लेनी है तो उसे गुरुग्राम के साइबर सिटी स्थित Forum (WeWork) जाना होगा. 

वहीं, कोलकाता में South City Mall, अहमदाबाद में Himalaya Mall और बेंगलुरू में Prestige Cube Laskar पर टेस्ट-राइड कैंप लगाए गए हैं. 

Ola ने Ola Scooter की अंतिम पेंमेंट की विंडो भी 10 नवंबर से खोल दी है. 

जिन लोगों ने Ola S1 और Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग पहले करवाई थी, उन्हें नोटिफिकेशन भेज दी गई है और वे लोग अपनी फाइनल पेमेंट कर सकते हैं. 

पहले Ola Scooter को दूसरे लॉट की परचेजिंग विंडो नवंबर में ही खुलनी थी. 

लेकिन अब कंपनी ने इसे आगे बढ़ा दिया है और ये 16 दिसंबर से खुलेगी. Ola Scooter की लॉन्चिंग 15 अगस्त 2021 को हुई थी. 

कंपनी ने Ola Scooter के 2 मॉडल उतारे हैं. इसमें S1 की एक्स-शोरूम प्राइस 99,999 रुपये और Ola S1 Pro की प्राइस 1,29,999 रुपये है. 

ट्रेंडिंग की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...