खुशखबरी! शुरू हो रही है इस स्कूटर की होम डिलिवरी
Pic credit:bounceinfinity.com Pic credit: bounceinfinity.comOla Scooter को लेकर लोगों का क्रेज इसके अगस्त में हुए लॉन्च होने के टाइम से ही है.
Ola Electric के Ola S1 और Ola S1 Pro को अब तक बंपर बुकिंग मिली है.
अब इसे खरीदने वालों की इसे अपने घर की पार्किंग में खड़ा देखने की ख्वाहिश अगले हफ्ते से पूरी होना शुरू हो जाएगी.
Ola Electric ने हाल में बताया कि उसने अपने Ola Scooter का प्रोडक्शन बढ़ा दिया है.
कंपनी अब 15 दिसंबर से अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 और Ola S1 Pro की होम डिलीवरी शुरू करने जा रही है.
दरअसल, कंपनी ने Ola Scooter की बिक्री के लिए पूरी तरह से ई-कॉमर्स वाला मॉडल अपनाया है.
इसमें कंपनी सीधे अपने कारखाने से लोगों के घर पर Ola Scooter की डिलीवरी करेगी.
वहीं इस ई-स्कूटर की सर्विस के लिए भी कंपनी के सर्विस बॉय सीधे लोगों के घर जाएंगे.
Ola S1 को 99,999 रुपये और Ola S1 Pro की 1,29,999 रुपये की कीमत रखी गई है.