क्या वाकई बालों वाली पिन से खुल सकता है ताला? जानें कैसे

By Aajtak.in

24 March 2023

ताला हमेशा उसकी स्पेशल चाभी से ही खोला जाता है लेकिन कई बार ताला चाभी से भी नहीं खुलता.

अटके डोर लॉक को खोलने के लिए लोग बार-बार चाभी लगाकर घुमाते हैं. काफी देर की मश्शकत के बाद भी वह खुलने का नाम नहीं लेता.

आपने टीवी सीरियल में देखा होगा या कई लोगों से सुना होगा कि बॉबी पिन यानी कि बालों में लगाने वाली पिन से आसानी से ताला खोला जा सकता है. आइये जानते हैं कैसे खोले नॉब लॉक.

नॉब लॉक में रॉड लगी होती हैं जिनके ऊपर नीचे होने से ही ताला खुलता है इसी के अनुसार ताले की चाभी डिजाइन की जाती है.

Picture Credit: Wiki how youtube

बॉबी पिन से ताला खोले के लिए पिन के एक हिस्से को 90 डिग्री एंगल पर मोड़ लें.

Picture Credit: Wiki how youtube

अब पिन की एक डंडी को चाभी लगाने वाली जगह से अंदर डाले और ऊपर की तरफ उठाएं.

Picture Credit: Wiki how youtube

ताले के अंदर बॉबी पिन को ऊपर नीचे करते रहें. आपका ताला खुल जाएगा.

Picture Credit: Wiki how youtube

ताले का लॉक खोलने के लिए आप सेफ्टी पिन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. 

Picture Credit: Wiki how youtube

तस्वीर में दिख रहे इस ताले को खोलने के लिए सेफ्टी पिन को पीछे से लॉक के अंदर डालें और धीरे-धीरे करके घुमाते जाएं. थोड़ी ही देर में ताला खुल जाएगा. लेकिन इससे आपका ताला हमेशा के लिए खराब हो सकता है.

Picture Credit: Adarsh Kr Singh

अगर आपके ताले की चाभी खो गई है या लॉक अटक गया है तो इमरजेंसी में आप इन हैक्स की मदद ले सकते हैं.

Picture Credit: Adarsh Kr Singh