आ गया जेब में रखने वाला आधार कार्ड

UIDAI अब PVC आधार कार्ड जारी कर रहा है, जो एटीएम कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड जैसा दिखता है.

PVC आधार कार्ड को आसानी से वॉलेट में कैरी कर सकते हैं, और यह सालों तक चलेगा.

Image Credit: UIDAI

यह कॉर्ड में होलोग्राम, Guilloche पैटर्न और Ghost Image जैसे सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है.

Image Credit: UIDAI

नए PVC आधार कार्ड के लिए 50 रुपये देना होगा. डिलीवरी के लिए अलग से कोई चार्ज नहीं लगेगा.

Image Credit: UIDAI

UIDAI की वेबसाइट (https://uidai.gov.in) पर जाकर ऑर्डर कर सकते हैं.

FILE PHOTO

वेबसाइट के My Aadhaar Section में Order Aadhaar PVC Card पर जाकर बुक करें.

Image Credit

ऑनलाइन बुकिंग में 12 अंकों की आधार संख्या या 16 अंकों की वर्चुअल आईडी की जरूरत होगी.

FILE PHOTO