फर्श पर पड़े गमले के निशान फटाफट ऐसे करें साफ

25 Oct 2023

घर को सजाने के लिए कई लोग बालकनी, आंगन या कमरे में गमले रखना पसंद करते हैं.

Remove pot stains

गमलों में लगे पौधे घर की रौनक तो बढ़ा देते हैं लेकिन यह फर्श पर अपने निशान छोड़ देते हैं.

गमले के निशान फर्श से समय पर साफ करना जरूरी है नहीं तो यह जिद्दी हो जाते हैं और फिर हटाए नहीं हटते.

अगर आपके घर के फर्श पर भी ऐसे निशान हैं तो परेशान ना हों. आइए जानते हैं फर्श पर लगे जिद्दी दागों को आसानी से कैसे हटाएं.

3-4 चम्मच अमोनिया पाउडर में 4-5 कप पानी मिलाकर स्प्रे बोतल में भर लें. अब इस मिश्रण को दाग पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें.

10 मिनट बाद कपड़े से रगड़कर साफ करने पर आपका फर्श बिल्कुल चमक जाएगा. इसके अलावा बेकिंग सोडा, विनेगर और डिशवॉशर से भी आपका काम बन सकता है.

बेकिंग सोडा, डिशेवॉशर और विगेगर को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लीजए और फिर इसे दाग पर लगाकर छोड़ दीजिए.

तय समय बाद स्क्रब से साफ करेक पानी से धो लें. आपका फर्श बिल्कुल नया हो जाएगा.

Pictures Credit: Getty Images