मुंबई बेस्ड स्टार्टअप पर्सनल मोबिलिटी व्हीकल ने देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक माइक्रो कार PMV EaS-E पेश कर दी है.
चार दरवाजों और दो सीट के साथ आने वाली इस छोटी इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत महज 4.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
फिलहाल कंपनी ने इसे इंट्रोडक्ट्री प्राइस के साथ पेश किया है, जो कि शुरुआती 10,000 ग्राहकों के लिए ही है.
कंपनी ने इस कार की प्री-बुकिंग्स पहले से ही शुरू कर दी थी. इसे कंपनी के वेबसाइट से महज 2,000 रुपये में बुक किया जा सकता है.
कुल तीन अलग-अलग ड्राइविंग रेंज के साथ आने वाली ये इलेक्ट्रिक कार कई रंगों में उपलब्ध है.
इस कार में दो लोगों के बैठने की व्यवस्था दी गई है, जिसमें एक व्यक्ति आगे की तरफ और दूसरा व्यक्ति पीछे की तरफ बैठेगा.
कंपनी का कहना है कि, PMV EaS-E को ख़ास तौर पर सिटी यूज के लिए तैयार किया गया है.
इसकी लंबाई 2,915 एमएम, चौड़ाई 1,157 एमएम और उंचाई 1,600 एमएम है. कार में 170 एमएम के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ 2,087 एमएम का व्हीलबेस है.
इस कार का कुल वजन महज 550 किलोग्राम है. वजन में हल्की होने के नाते ये कार बेहतर ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है.
इस कार में कंपनी ने सर्कूलर हेडलैंप, एलईडी लाइट बार के साथ इसे एक आकर्षक कार का लुक देने का पूरा प्रयास किया है.
कार में डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एयर कंडीशनिंग, रिमोट कीलेस एंट्री और रिमोट पार्क असिस्ट, क्रूज़ कंट्रोल, एयरबैग भी दिया है.
फीट-फ्री ड्राइविंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑनबोर्ड नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल और कनेक्टेड स्मार्टफोन पर कॉल कंट्रोल जैसे फीचर्स इसे और भी ख़ास बनाते हैं.
कंपनी का दावा है कि ये कार महज 5 सेकेंड में ही 0 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.
इस छोटी कार में कंपनी 4G कनेक्टिविटी फीचर भी दे रही है, जिससे आप अपने स्मार्टफोन को इस कार से कनेक्ट कर सकते हैं.
पीएमवी इलेक्ट्रिक का कहना है कि इस कार की डिलीवरी अगले साल 2023 के मध्य तक शुरू किए जाने की उम्मीद है.