सिर्फ 4.79 लाख रुपये में इलेक्ट्रिक कार! जानें खूबियां 

8 March, 2022

मुंबई बेस्ड स्टार्टअप पर्सनल मोबिलिटी व्हीकल ने देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक माइक्रो कार PMV EaS-E पेश कर दी है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

चार दरवाजों और दो सीट के साथ आने वाली इस छोटी इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत महज 4.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

फिलहाल कंपनी ने इसे इंट्रोडक्ट्री प्राइस के साथ पेश किया है, जो कि शुरुआती 10,000 ग्राहकों के लिए ही है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

कंपनी ने इस कार की प्री-बुकिंग्स पहले से ही शुरू कर दी थी. इसे कंपनी के वेबसाइट से महज 2,000 रुपये में बुक किया जा सकता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

कुल तीन अलग-अलग ड्राइविंग रेंज के साथ आने वाली ये इलेक्ट्रिक कार कई रंगों में उपलब्ध है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इस कार में दो लोगों के बैठने की व्यवस्था दी गई है, जिसमें एक व्यक्ति आगे की तरफ और दूसरा व्यक्ति पीछे की तरफ बैठेगा.

Pic Credit: urf7i/instagram

कंपनी का कहना है कि, PMV EaS-E को ख़ास तौर पर सिटी यूज के लिए तैयार किया गया है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इसकी लंबाई 2,915 एमएम, चौड़ाई 1,157 एमएम और उंचाई 1,600 एमएम है. कार में 170 एमएम के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ 2,087 एमएम का व्हीलबेस है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इस कार का कुल वजन महज 550 किलोग्राम है. वजन में हल्की होने के नाते ये कार बेहतर ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इस कार में कंपनी ने सर्कूलर हेडलैंप, एलईडी लाइट बार के साथ इसे एक आकर्षक कार का लुक देने का पूरा प्रयास किया है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

कार में डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एयर कंडीशनिंग, रिमोट कीलेस एंट्री और रिमोट पार्क असिस्ट, क्रूज़ कंट्रोल, एयरबैग भी दिया है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

फीट-फ्री ड्राइविंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑनबोर्ड नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल और कनेक्टेड स्मार्टफोन पर कॉल कंट्रोल जैसे फीचर्स इसे और भी ख़ास बनाते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

कंपनी का दावा है कि ये कार महज 5 सेकेंड में ही 0 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इस छोटी कार में कंपनी 4G कनेक्टिविटी फीचर भी दे रही है, जिससे आप अपने स्मार्टफोन को इस कार से कनेक्ट कर सकते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

पीएमवी इलेक्ट्रिक का कहना है कि इस कार की डिलीवरी अगले साल 2023 के मध्य तक शुरू किए जाने की उम्मीद है.

Pic Credit: urf7i/instagram