By: Sachin Dhar Dubey 15 November 2021

सिंगल चार्ज में 480 KM की दूरी तय करेगी ये कार

Supporting Text (span) image credit: porsche_taycan instagram


भारत में इलेक्ट्रिक कारों का बाजार लगातार बढ़ रहा है. एक के बाद एक इलेक्ट्रिक कार इंडियन मार्केट में लॉन्च हो रही है. 


अब इस कड़ी में Porsche की एक लक्जरी कार का नाम भी जुड़ गया है.


Porsche ने अपनी फुल इलेक्ट्रिक कार Porsche Taycan को इंडियन मार्केट में उतार दिया है. 

इसका लुक Porsche की पहचान के अनुरूप स्पोर्टी है. वहीं इसका डिजाइन काफी एयरोडायनामिक है.

Porsche Taycan को अगर सबसे तेज पिक-अप वाली इलेक्ट्रिक कार में से एक माना जाए तो भी गलत नहीं होगा.

इसका एयरोडायनामिक डिजाइन इसे 3 सेकेंड से भी कम यानी महज 2.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में मदद करता है. 

Porsche Taycan में कंपनी ने 79.2 kWh का सिंगल-डेक बैटरी पॉवर पैक दिया है. 

वहीं, इसमें 93.4 kWh का डबल-डेक बैटरी पैक ऑप्शन भी उपलब्ध है. 

 बैटरी पैक को सिंगल चार्ज करने के बाद अधिकतम 484 किमी की दूरी तय की जा सकती है. 

Porsche Taycan का केबिन काफी प्रीमियम है. इसके डैशबोर्ड से लेकर सीट और दरवाजों तक पर प्रीमियम क्वालिटी का इंटीरियर किया गया है. 

वहीं 10.9 इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन है जिस पर कार के लगभग सभी कंट्रोल मौजूद हैं. केबिन के अंदर की हवा की शुद्धता और तापमान को नियंत्रित रखने का भी प्रबंध किया गया है.

Porsche Taycan को इंडियन मार्केट में 1.50 करोड़ रुपये की रेंज में लॉन्च किया गया है. 

यूटीलिटी की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...