पुणे बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप EMotorad ने E-Bikes की दो नई रेंज लॉन्च की हैं.
इसमें प्रीमियम और किफायती दोनों रेंज शामिल हैं. साइकिल जैसी दिखने वाली ये ई-बाइक्स कई मायनों में बेहद ख़ास हैं.
ऐसी इलेक्ट्रिक साइकिलों को ग्लोबल मार्केट में E-Bike की ही संज्ञा दी जाती है.
कंपनी ने जिस एलीट रेंज को पेश किया है, उसमें अल्ट्रा-प्रीमियम डेजर्ट ईगल और नाइटहॉक शामिल हैं.
डेजर्ट ईगल और नाइटहॉक की कीमत काफी प्रीमियम है. डेजर्ट ईगल की कीमत 4,75,000 रुपये और नाइटहॉक की कीमत 5,00,000 रुपये है.
ये कंपनी की सबसे महंगी रेंज है. इतनी बड़ी कीमत में आप एक एंट्री लेवल कार भी खरीद सकते हैं, बाकी डिटेल्स जानने के लिए नीचे क्लिक करें.